![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgAXQKmW5_nYV4sG0aCNp5xVvb3bkOrGnWmR5AFVAU2Mhs6bYi6g4o-VT62BnN-56B432_F8mIGcSaojMRlIBrY4xpDJ520fz5rm9G-nXCiq_qPbVXeA_GZlRWzXfRE9c28MwSRPOKpRKU/s640/images-2.jpeg)
Sakshi Dhoni की ये थ्रोबैक तस्वीर (Throwback Pic) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह फोटो साक्षी धोनी के स्कूल के वक्त की है. खुद साक्षी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इसमें वो अपनी स्कूल की दोस्तों के संग नज़र आ रही हैं. फोटो में साक्षी धोनी के साथ चार और दोस्त व्हाइट सूट, ब्लू स्वेटर और ग्रीन दुपट्टे में कैमरे में पोज़ दे रही हैं. इस थ्रोबैक तस्वीर को साक्षी धोनी ने Golden Days! लिखकर पोस्ट किया, जिसे अभी तक 70 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
http://www.mcafeecomactivate.in/2019/11/blog-post_79.html
Sakshi Dhoni की ये थ्रोबैक तस्वीर (Throwback Pic) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह फोटो साक्षी धोनी के स्कूल के वक्त की है. खुद साक्षी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इसमें वो अपनी स्कूल की दोस्तों के संग नज़र आ रही हैं. फोटो में साक्षी धोनी के साथ चार और दोस्त व्हाइट सूट, ब्लू स्वेटर और ग्रीन दुपट्टे में कैमरे में पोज़ दे रही हैं. इस थ्रोबैक तस्वीर को साक्षी धोनी ने Golden Days! लिखकर पोस्ट किया, जिसे अभी तक 70 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
यह भी देखें-पाक सिंगर राबी पीरजादा की अश्लील तस्वीरें व विडियो वायरल, सेना प्रवक्ता पर है संदे
साक्षी धोनी की इस तस्वीर को देख कमेंट्स कर रहे लोग भी अपने स्कूल के गोल्डन डेज़ को याद कर रहे हैं. किसी ने लिखा 'स्कूल के दिन जिंदगी के बेस्ट दिन होते हैं.' वहीं, दूसरे ने लिखा 'खूबसूरत.'
ऐसा पहली बार नहीं है जब साक्षी धोनी ने अपने स्कूल और कॉलेज फ्रेंड्स की तस्वीर पोस्ट की हो. इससे पहले भी नवंबर 2018 में साक्षी ने #Welhamites नाम से ये तस्वीर शेयर की थी.
यह भी पढ़ें - INDvsSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
वहीं हाल ही में साक्षी धोनी ने एक पोस्ट और किया था, जिसमें वो पति धोनी के घर रांची में बिजली कटने को लेकर शिकायत करते हुए दिखीं थीं. उन्होंने ट्विट में लिखा था कि हर दिन यहां पावर कट होता है.
http://www.mcafeecomactivate.in/2019/11/blog-post_79.html
Sakshi Dhoni की ये थ्रोबैक तस्वीर (Throwback Pic) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह फोटो साक्षी धोनी के स्कूल के वक्त की है. खुद साक्षी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इसमें वो अपनी स्कूल की दोस्तों के संग नज़र आ रही हैं. फोटो में साक्षी धोनी के साथ चार और दोस्त व्हाइट सूट, ब्लू स्वेटर और ग्रीन दुपट्टे में कैमरे में पोज़ दे रही हैं. इस थ्रोबैक तस्वीर को साक्षी धोनी ने Golden Days! लिखकर पोस्ट किया, जिसे अभी तक 70 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
यह भी देखें-पाक सिंगर राबी पीरजादा की अश्लील तस्वीरें व विडियो वायरल, सेना प्रवक्ता पर है संदे
साक्षी धोनी की इस तस्वीर को देख कमेंट्स कर रहे लोग भी अपने स्कूल के गोल्डन डेज़ को याद कर रहे हैं. किसी ने लिखा 'स्कूल के दिन जिंदगी के बेस्ट दिन होते हैं.' वहीं, दूसरे ने लिखा 'खूबसूरत.'
ऐसा पहली बार नहीं है जब साक्षी धोनी ने अपने स्कूल और कॉलेज फ्रेंड्स की तस्वीर पोस्ट की हो. इससे पहले भी नवंबर 2018 में साक्षी ने #Welhamites नाम से ये तस्वीर शेयर की थी.
यह भी पढ़ें - INDvsSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
वहीं हाल ही में साक्षी धोनी ने एक पोस्ट और किया था, जिसमें वो पति धोनी के घर रांची में बिजली कटने को लेकर शिकायत करते हुए दिखीं थीं. उन्होंने ट्विट में लिखा था कि हर दिन यहां पावर कट होता है.
0 Comments