![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjG3t8aSa_PyZeQahUdMjLQciJt6pUWxyju5bLdPi1FHsfdNjQLgfF94q1bhuNo2p-mdTcH7hHudJZ0WxLzG-rN0CoW4WEwFT506QdtOwLb-ck28u627EXmykMu1dP7fJ4MCl_w2kTlwcw/s640/64j8oj0g_alia-bhatt_625x300_06_November_19.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए खूब जानी जाती हैं. वह जल्द ही ब्रह्मास्त्र के जरिए पर्दे पर धमाल भी मचाने वाली हैं. लेकिन हाल ही में आलिया भट्ट की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इन फोटो में आलिया भट्ट का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. आलिया भट्ट की यह फोटोज हाल ही में हुए उनके फोटोशूट की है, जिसमें उनका अंदाज देखकर हर कोई हैरान है. इस फोटो को लेकर लोग एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं. चाहे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हों या फिर आलिया भट्ट के फैंस, उनकी फोटो पर अपना रिएक्शन देने में लगे हुए हैं.
ऋषभ पंत ने लिया गलत DRS तो रोहित शर्मा ने पास आकर किया ऐसा जानकार हो जाएँगे हेरान
इस लेटेस्ट फोटोशूट की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसने देखते ही देखते कमाल कर दिया है. अपनी एक फोटो में आलिया भट्ट पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं. स्विमिंग पूल में आलिया भट्ट का यह पोज तारीफ के लायक है. इस फोटो पर एक्टर इशान खट्टर ने भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने ऊफ कहते हुए आलिया भट्ट की फोटो अपना कमेंट किया. वहीं, अपनी अगली फोटो में आलिया भट्ट ब्लू एंड ग्रीम ड्रेस में दिखाई दीं.
यह भी पढ़ें -मलाइका अरोड़ा ने खोला जिंदगी से जुड़ा राज, कहा- प्रेग्नेंसी के दौरान भी....
बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी फिल्म 'राजी' (Razi) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. उनकी फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जल्द ही वह एक्टर रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं. वैसे, फैंस को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि आलिया और रणबीर की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.
0 Comments