![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgiIAZ9RaBuRxvRgNnVd2h1-tfvMp1mzk1GTdgYKCYWtwpuvbcG5ZM-15fNku2uuSJR8TRkZZy0NXcTuyD-wiWsKfTRSYoOSGKITRKpRtTIPwysT9i3EA83fZlFg5B1M8kAkU05ZwRikas/s640/03_11_2019-hardik_jeeva_foto_2019113_175317.jpg)
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) और उनकी बेटी जीवा (Ziva Dhoni) के साथ अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा, ''छोटी बच्ची की बहुत याद आ रही है और बड़े शख्स की भी.'' ऐसा लिखकर उन्होंने हार्ट इमोजी डाला. इस तस्वीर पर पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कमेंट किया, ''हार्दिक पंड्या, आपको पता है कि रांची में आपका दूसरा घर भी है.''
ऋषभ पंत ने लिया गलत DRS तो रोहित शर्मा ने पास आकर किया ऐसा जानकार हो जाएँगे हेरान
इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लिखा, ''साक्षी धोनी मुझे पता है, धन्यवाद...''
हार्दिक पांड्या इस समय लोअर सर्जरी से उबर रहे हैं, जिसे उन्होंने यूके में कराया था. उन्होंने उसी डॉक्टर से सर्जरी कराई, जिसने वर्ल्ड कप 2019 में उनकी सर्जरी की थी.
यह भी पढ़ें -मलाइका अरोड़ा ने खोला जिंदगी से जुड़ा राज, कहा- प्रेग्नेंसी के दौरान भी....
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान उनकी पीठ की चोट बढ़ गई थी, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस सीरीज में उनके भाई क्रुणाल पंड्या
0 Comments