![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgnHWtGU1LCMchAQzbEARDz4-snB4hQv2KiH-4_u8_xLIyk0QTanIbTEP9_7UKG5BFh5_DN-SCvzoAz6jUI1MaJzTtJWpDF-LNLQHRKIUZzfw3b-rywIwU4zr6zcSacBoPiAVxt0vfCeT_I/s640/e0942728fa542b4a6fc032ef099ee512.jpg)
दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का हमारे शहर में बहुत-बहुत स्वागत है जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारतीय टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 शानदार जीत दर्ज की है। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में आज हम आपको विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट करियर के शुरुआती 30 मैचों के आंकड़ो के बारे में। तो चलिए देखते हैं इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन है बेहतर।
रोहित शर्मा भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज हैं और यह अपने शानदार पारियों के लिए जाने जाते हैं बता दे कि इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 30 मैच खेले है, इन मैचों में इन्होंने 48।05 औसत से कुल 2114 रन बनाए है। इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 10 अर्धशतक भी है। इन्होंने हाल ही में 212 रनों की शानदार पारी भी खेली है । रोहित शर्मा की शानदार प्रदर्शन को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं, और साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज भी है। बता दें कि इन्होंने अपने शुरुआती 30 मैचों में 8 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से कुल 2111 रन बनाये थे, लेकिन इन्होंने अब तक 82 टेस्ट मैच 7066 रन बनाये है। विराट कोहली की काफी ज्यादा लोकप्रियता है।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगी तो हमारे इस पोस्ट को शेयर और कमेंट करें और ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद।
Sourced by - ucnews.com
0 Comments