![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhUaDAVJaSnXoo8vD_RI3MbArFTvtTFhPt2TK4epkASp5Sl3AbXLTSMVU24zgWSUtqLHyBshqz0aUdND9TjigR71wm5mLXyfoxCyxz4iSpIn_4pBih6mZEHoNGNYVIVoUc9UpD0SSNivHc/s640/12ashwin-lead.jpg)
अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5० विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64), क्विंटन डी कॉक (31), कागिसो रबादा (2) और केशव महाराज (72) को अपना शिकार बनाया।
अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों पर ढेर कर दिया। अश्विन ने इसी के साथ अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ की सूची में कदम रख लिया। इन सभी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 50 से ज्यादा विकेट लिए थे। कुंबले इस सूची में 84 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। श्रीनाथ और हरभजन ने क्रमश: 64 और 60 विकेट लिए हैं।
0 Comments