यह भी पढ़ें - रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि, धौनी से आगे निकले
पाकिस्तान की सिंगर राबी पीरजादा की अश्लील तस्वीरें व विडियो सोशल मीडिया पर पिछले 2 दिन से लगातार वायरल हो रही थी, ट्विटर ने यूजर्स को चेतावनी तक दे डाली है कि ऐसा करने वालों का अकाउंट सीधा ससपेंड हो जाएगा.
आपको बता दें उनकी निजी तस्वीरें वायरल करने का आरोप है पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर(Asif Gafoor) पर, यूजर्स का मानना है गफूर के खिलाफ बात करने का अंजाम मिला है, उन्होंने ही राबी की अश्लील तस्वीरें बदला लेने के लिए वायरल की हैं.
यह भी पढ़ें - रोहित ने खेले हैं 30 टेस्ट, देखिए 30 मैचों के बाद कोहली और रोहित में से कौन है बेहतर
पाकिस्तान से कई सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की चर्चा हो रही है जिसकी वजह से वह ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रही हैं, अतः कुछ यूजर्स का मानना है कि राबी के एक्स बॉयफ्रेंड ने ये हरकत की हैं.
आपको बता दें इंडिया में राबी पीरजादा को लोग इसलिए जानते हैं क्योंकि वह पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ जहर उगलने में माहिर हैं, आजकल उनकी हर दूसरी पोस्ट मोदी के खिलाफ होती है. सांप, अजगर, मगरमच्छ व सुसाइड बम से वह इंडिया के पीएम को धमकी दे चुकी हैं, वह कश्मीर से 370 हटने के बाद बौखलाई हैं.
यह भी देखें - विराट को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ने से बस 8 रन दूर रोहित शर्मा
31 अक्टूबर को पॉप सिंगर राबी पीरजादा को उस वक्त झटका लगा जब उनकी न्यूड तस्वीरें पाकिस्तान यूजर्स द्वारा शेयर की जा रही थी. ट्विटर पर यह सब देखकर पीरजादा ने जांच एजेंसी एफआईए (FIA) की साइबर क्राइम विंग से संपर्क किया और रिपोर्ट कार्रवाई की मांग की.
कुछ दिन पहले गफूर के खिलाफ ट्विट करने की वजह से यूजर्स द्वारा आरोप सेना प्रवक्ता पर लगा जबकि कुछ ने इस आरोप को नाकारा. वहीं कुछ ने राबी को सपोर्ट किया और यूजर्स को नसीहत दी कि कुछ रीट्विट और लाइक्स के लिए इस तरह किसी की इज्जत नहीं उछालनी चाहिए
0 Comments