![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEioOULGaKm1pUhkIuKFkSUyR2_a6x5eTXx7vThlrQK4uUjA8gp1osYU4lej9oYxo1klKdC2P3S7tAUQiLRlczXo39W7DH9_qOurQCT5xeyXA8_AJ7-RCSTBdl0K95AXpAowo3O6ttU3VAY/s640/images.jpeg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. उनकी फोटो और वीडियो में उनका अंदाज तारीफ के लायक होता है. फिल्मों से दूर होने के बाद भी मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बना रखी है. लेकिन हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर में मलाइका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी से पहले भी काम करना नहीं छोड़ा और डिलीवरी के 40 दिन बाद ही उन्होंने काम पर जाना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें-25 साल से सलमान खान के साथ काम कर रहे उनके बॉडीगार्ड शेरा ने एक्टर को लेकर कही ये बात
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इस बारे में बताते हुए कहा, "मैंने प्रेग्नेंसी से पहले भी काम किया, उन दौरान भी काम किया और डिलीवरी के 40 दिन बाद भी काम करना शुरू कर दिया था. मैंने अपने बच्चे के लिए 40 दिन का ऑफ लिया था, क्योंकि मेरी मम्मी ऐसी थीं कि 'नहीं तुम्हें करना पड़ेगा.' इसके 40 दिन बाद ही मैंने इंडस्ट्री में शूटिंग शुरू कर दी थी." इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें डार्क स्किन कैटेगरी में रखा जाता था, और उस वक्त इस चीज़ को लेकर पक्षपाती रवैया अपनाया जाता था. लोग डार्क स्किन और फेयर स्किन के बीच भेदभाव करते थे.
यह भी पढ़ें - रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि, धौनी से आगे निकले
बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो जॉकी के रूप में की, जिसके बाद वो कई डांस वीडियोज़ और फिल्मों के गानों में दिखाई दीं. अपनी फोटो और वीडियो के अलावा मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर से अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. नेहा धूपिया के शो में ही मलाइका अरोड़ा ने बताया कि वह अर्जुन कपूर से बीच पर शादी करना चाहती हैं. दोनों कलाकारों ने ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर लिया है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर अर्जुन कपूर ने एक्ट्रेस के साथ एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की थी.
0 Comments